Translate

तेनुघाट ओपी में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रामदेव बानरा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए हैं।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट ओपी में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रामदेव बानरा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद रामदेव बानरा को रविवार 5 जनवरी को निवृति के उपरांत तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार एवं ओपी के पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री कुमार ने कहा कि श्री बानरा जो अपने कार्यकाल में काफी ही सराहनीय योगदान दिया। उनका कार्यकाल पूरी तरह साफ रहा।

Post a Comment

0 Comments