मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट---- माननीय झालसा, रांची एव बोकारो प्रधान जिला एव सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार शनिवार 25 जनवरी को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव महोदय सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने कहा कि माननीय झालसा, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो द्वारा मासिक लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के सुलहनीय आपराधिक मामलों, सिविल वाद, क्लेम वाद, एन आई एक्ट वाद एवं बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, श्रम विभाग, माप-तौल विभाग, टेलीफोन विभाग से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन हेतु किया जाता है।
इस मासिक लोक अदालत के सफल संचालन के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था। जिसके पहले बेंच पर जिला जज तृतीय फहीम किरमानी और अधिवक्ता प्रशांत पाल, दूसरे बेंच पर एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति और अधिवक्ता गिरिवर कुमार महतो तथा तीसरे बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन कुमार और अधिवक्ता बिनोद कुमार गुप्ता मौजुद थे l आज के इस मासिक लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक वाद के 3 मामले का निष्पादन किया गया, जिसमें 5,50,000 सुलहनीय राशि प्राप्त हुआ।
0 Comments