मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के द्वितीय चरण में संभावित दरभंगा जिले के प्रखण्ड सिंहवाड़ा अंतर्गत सिमरी पंचायत में प्रगति यात्रा को लेकर दरभंगा ग्रामीण के विधुत कार्यपालक अभियंता केशव कुमार ने सिंहवाड़ा सबडिविजन के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार,विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता प्रमोद सिंह के साथ तैय्यारी को लेकर पंचायत भवन सिमरी,राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिमरी,+2 वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय सिमरी, वृद्धाश्रम भराठी का भ्रमण किए।
आगामी यात्रा के मद्देनजर सिंहवाड़ा प्रखंड के सिमरी पंचायत के पंचायत भवन सिमरी में बैठक की गई।
बैठक में विधुत कार्यपालक अभियंता केशव कुमार ने संभावित यात्रा को लेकर सभी तैयारियां करने केलिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सिंहवाड़ा सबडिविजन के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार, विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता प्रमोद सिंह,कार्यपालक सहायक मनिष कुमार,मुखिया दिनेश महतो,सरपंच अशोक पासवान,पैक्स अध्यक्ष इन्द्रजीत यादव उर्फ कारी यादव, फ्रेंचाईजी अजय पासवान,दिलीप मंडल,ठिकेदार संतोष कुमार,विजय साह,व मानव बल सुजीत कुमार शामिल थे!
0 Comments