Translate

तेनुघाट डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 खेलगाँव,नई दिल्ली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के वाली टीम का शानदार प्रदर्शन रहा।

जिसके लिए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्तुति सिन्हा ने इस सम्मान समारोह का आयोजन किया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रश्मि अग्रवाल (सब डीविजन जूडिसियल मजिस्ट्रेट सह जज इंचार्ज बेरमो अनुमंडल) की गरिमामय उपस्थिति रही । प्राचार्या ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ समर्पित किया, तत्पश्चात् जज महोदया के साथ सभी प्रतिभागियों को फूलों का हार एवं पदक प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा वे नशाखोरी से बचे,डोमेस्टिक वायलेंस (घरेलु हिंसा)होने पर पी. एल. वी. से संपर्क कर शिकायत करें, माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करने, मोबाइल फोन का कम से कम उपयोग करने, आसान तरीकों से पैसे कमाने की प्रवृत्ति से बचने, कठिन प्रयत्न से सफलता करने की बात कही तथा अत्यंत कम संसाधनों के बावजूद छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों के माता-पिता /अभिभावक ,खेल शिक्षक सूरज कुमार, हलधर महतो, लक्ष्मी गुप्ता एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहें ।कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए कुल 28 प्रतिभागियों की टीम को कुल 13 पदक प्राप्त हुए। बाॅक्सिंग में पहली बार शामिल अभिषेक कुमार ने रजत पदक, पुष्पांजलि कुमारी कांस्य पदक, ताइक्वांडो

में पहली बार शामिल काश्वी अग्रवाल ने कांस्य पदक, कराटे में पहली बार शामिल भावना भारती ने रजत पदक, एवं पहली बार ही स्वीमिंग टीम में दिलीप यादव कांस्य पदक, बबलू यादव , सुजीत कुमार नायक, सुमित यादव,सुजल यादव एवं विवेक कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किए। कबड्डी टीम में साकिब अंसारी, कुनाल यादव एवं समीर हैम्ब्रम को रजत पदक प्राप्त हुआ।

Post a Comment

0 Comments