Translate

पौधरोपण के माध्यम से मतदान करने का दिया संदेश

पौधरोपण के माध्यम से मतदान करने का दिया संदेश

======================= 

स्वीप कोषांग द्वारा समाहरणालय परिसर में किया गया पौधरोपण

=======================

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ की बैठक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करने का किया अपील

=======================

जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में स्वीप कोषांग द्वारा बुधवार को समाहरणालय परिसर में पौधरोपण किया गया। मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहयोगी पदाधिकारी सुश्री प्रियंका कुमारी, सहयोगी पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह समेत स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी/कर्मियों ने पौधरोपण के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आमजनों को मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का अपील किया। 

उधर, 20 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिले के प्रमुख सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों के साथ समाहरणालय स्थित सभागार में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार द्वारा बैठक किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों तक किसी भी संदेश को पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही शक्तिशाली व प्रभावशाली माध्यम है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वोट प्रतिशत बढ़ाने, युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के साथ - साथ कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। 

मौके पर सहयोगी पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवाओं के साथ जुड़ने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा संचालित सोशल मीडिया प्लेटफार्म को फालो,शेयर एवं लाइक करने की बात कहीं। 

बैठक में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने चर्चा क्रम में रोचक कहानी के माध्यम से, ब्लॉगर के माध्यम से, तो किसी ने लघु फिल्म के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का सुझाव दिया।  


Post a Comment

0 Comments