मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में गोमिया निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बोकारो मुमताज अंसारी एवं बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ के द्वारा संयुक्त रूप से सभी राजनीतिक दलों के स्थानीय कार्यकर्ताओं के बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा की। इस मौके पर गोमिया निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बोकारो मुमताज अंसारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करते ही राज्य आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है । उसी के तहत 34 गोमिया, और 35 बेरमो में द्वितीय चरण में चुनाव होना है । जिसे लेकर सभी दलों के कार्यकर्ताओं के समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष चुनाव कराकर मजबूत लोकतंत्र स्थापित करना है । अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैरिकेटिंग किया जाएगा । जहां से अनधिकृत वाहन कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगी । नामांकन प्रक्रिया में नामांकन अभ्यर्थी मिलाकर कुल पांच व्यक्ति का ही नामांकन कक्ष प्रवेश का आदेश दिया गया है । नामांकन प्रक्रिया में दो अभ्यर्थी कार्यालय के कॉरिडोर में रह सकते है बाकी अभ्यर्थी प्रतीक्षालय में अपनी बारी आने का इंतजार करेंगे । नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ हो जाएगी ।
गोमिया और बेरमो विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र से संबंधित पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि संभवत नक्सल प्रभावित मुद्दा लगभग समाप्त हो चुका है । अभी कुछ ही दिनों पूर्व लोकसभा को उदाहरण उन्होंने बताया किसी प्रकार की घटना दुर्घटना नहीं घटी और न हीं किसी बूथों पर दोबारा मतदान करने की स्थिति उत्पन्न हुई है । जिसे लेकर यह कहा जा सकता है कि प्रशासन पुरी तरह से चुस्त दुरुस्त है । मौके पर गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, अंचल अधिकारी गोमिया एम डी आफताब आलम, अंचल अधिकारी पेटरवार अशोक राम, कसमार अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सहित कई अधिकारी शामिल थे ।
0 Comments