Translate

छोटी-छोटी बातों पर मालिक खरी-खोटी सुनाते थे', गाजियाबाद में पेशाब से आटा गूंथने वाली गिरफ्तार हुई मेड ने बताई वजह

छोटी-छोटी बातों पर मालिक खरी-खोटी सुनाते थे', गाजियाबाद में पेशाब से आटा गूंथने वाली गिरफ्तार हुई मेड ने बताई वजह

ये जो तस्वीर में मुंह बांधे खड़ी है इस महिला का नाम रीना है, यह महिला ग़ाज़ियाबाद की एक कॉलोनी में एक घर में खाना बनाने का काम करती थी।

रीना जिस परिवार के यहां खाना बनाती थी उन सबको पेट और लीवर में दिक्कत हुई तो

उनका शक़ रीना पर गया, उन्होंने किचन में मोबाइल का कैमरा खोलकर रख दिया, इसके बाद जो हुआ वह डराने वाला है,

रीना ने आटे में पेशाब करके उसे गूंध दिया और उसी से रोटी बनाई, यह सब देखकर घर वाले लोगों के छक्के छूट गए,

बाद में जब उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो रीना ने बताया कि 

मालिक उसे छोटी गलती होने पर भी टोक देते थे, इससे नाराज होकर वह खाने में पेशाब मिलाने लगी।

Post a Comment

0 Comments