Translate

बोकारो क्रिकेट प्रीमियर लीग का हुआ आयोजन, मीडिया एकादश रहा विजयी

बोकारो क्रिकेट प्रीमियर लीग का हुआ आयोजन, मीडिया एकादश रहा विजयी

========================

विधानसभा चुनाव 2024 के तहत मतदाता जागरूकता/मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

========================

जिला प्रशासन (डीईओ एकादश) एवं बीएसएल प्रबंधन (डीआइ एकादश) ने भी किया बेहतर प्रदर्शन

========================

मौके पर सभी को आगामी 20 नवंबर 2024 को स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का अपील किया गया। 

========================

विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में आज दिन रविवार को मतदाता जागरूकता/मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सेक्टर 04 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में बोकारो क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। 

क्रिकेट प्रीमियर लीग में जिला प्रशासन (डीईओ एकादश) बनाम बीएसएल प्रबंधन (डीईओ एकादश) एवं बीएसएल प्रबंधन (डीआइ एकादश) बनाम मीडिया एकादश (प्रेस 11) के बीच खेला गया। 

पहला मैच जिला प्रशासन (डीईओ एकादश) बनाम बीएसएल प्रबंधन (डीआइ एकादश) के बीच खेला गया। जिसमें पहले मैच में डीआइ एकादश विजयी रही। 

दूसरा मैच,डीआइ एकादश बनाम मीडिया एकादश के बीच खेला गया, जिसमें मीडिया एकादश विजयी रही।  

बोकारो क्रिकेट प्रीमियर लीग का विजेता टीम मीडिया एकादश (प्रेस 11) रहा।

मौके पर आरओ चंदनकियारी विधानसभा सह भूमि सुधार उप समाहर्ता चास श्री प्रभास दत्ता ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने आगामी 20 नवंबर 2024 को मतदान दिवस सभी को अपने परिवार के साथ अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अपील किया। 

मौके पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री शक्ति कुमार ने वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी देते हुए अभी भी छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की बात कहीं।

इस दौरान सभी खिलाड़ियों के बीच डेमोक्रेसी बैंड बांधा गया। 

इस अवसर पर बीएसएल नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्रीमती सुमन गुप्ता, अधिशासी निदेशक (वृत विभाग) श्री राजन प्रसाद, सीजीएम पी एंड ए श्री हरी मोहन झा, अविनाश कुमार, विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments