Translate

तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुवा और अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी गोमिया मुमताज अंसारी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव प्रक्रिया की जानकारी पत्रकारों से साझा की।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुवा और अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी गोमिया मुमताज अंसारी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव प्रक्रिया की जानकारी पत्रकारों से साझा की। प्रेसवार्ता के दौरान अधिकारियों ने बताया कि अधिसूचना निर्गत करने की तिथि 22 अक्टूबर तथा नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, समीक्षा की तिथि 30 अक्टूबर, नाम वापस लेने की तिथि एक नवंबर मतदान की तिथि 20 नवंबर, मतगणना की तिथि 23 नवंबर तथा संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 25 नवंबर तक संपन्न कर ली जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 27 अगस्त को अंतिम प्रकाशित तिथि के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 310343 है। जिसमें 158511 महिलाओं की संख्या 151831 अन्य 1 तथा सेवा मतदाता 248 है। जिसमें अभी तक गोमिया विधानसभा क्षेत्र में नए मतदाताओं की संख्या 2702 जोड़े गए हैं। गोमिया विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 341 तथा मतदान भवन की संख्या 206 है। सामान्य उम्मीदवारों के लिए नाम निर्देशन पत्र 10,000 एवं अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए कुल 5,000 शुल्क निर्धारित की गई है। जिसमें चार प्रपत्र दिया जाएगा। वही बेरमो निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने बताया कि बेरमो में कुल मतदाताओं की संख्या 325028 जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 165851 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 169186 और अन्य 1 वही सेवा मतदाताओं की संख्या 336 है । बेरमो विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केदो की संख्या 355 तथा मतदान केंद्र भवनों की संख्या 213 है। निर्वाचित पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही पूरे बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में आचार संहिता लागू कर दी गई है । जिसके साथ ही पूरे अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू हो गई है। इस दौरान चुनाव को पारदर्शित तरीके से करने को लेकर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में कुल 15 चेकनाका स्थापित की गई है। जहां प्रशासन के द्वारा हर संदिग्ध गतिविधियों एवं संदिग्ध सामानों की जांच की जा रही है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सशक्त सरकार का चुनाव करें।

Post a Comment

0 Comments