स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के निजी अस्पताल संचालको के साथ किया बैठक
=======================
शहरी क्षेत्रों में मतदान शत प्रतिशत बढ़ोतरी करने का आवाहन किया- सिविल सर्जन , बोकारो.....
=======================
विधानसभा चुनाव, 2024 अंतर्गत शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आज दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को जिले के सभी निजी अस्पताल संचालको के साथ बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद ने किया। सिविल सर्जन ने एक-एक वोट के महत्व के बारे में सभी को अवगत कराया तथा उन्होंने सभी मतदाताओं से इस बार मतदान की प्रतिशत को शत प्रतिशत करने का आवाहन किया। बैठक के पश्चात सभी के द्वारा मतदाता रैली का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद एवं नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री शक्ति कुमार ने किया। यह मतदाता रैली बोकारो सदर अस्पताल से शुभारंभ कर क्षेत्र भ्रमण कर वापस सदर अस्पताल आने पर सभी उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाया गया।
सिविल सर्जन ने कहा कि आगामी 20 नवंबर, 2024 को बोकारो जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का मतदान दिवस है। उसे दिन सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर अपना मतदान अवश्य करें साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
इस दौरान डॉ अरविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
वहीं स्वीप कार्यक्रम के तहत सहायक नगर आयुक्त सुश्री प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में नवीन को-ऑपरेटिव सोसाइटी चिरा चास के मतदाताओं के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त द्वारा बताया गया की आगामी 20 नवंबर, 2024 को आप सभी अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर अपना मतदान जरूर करें। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
शहरी मतदाताओं के साथ-साथ ग्रामीण मतदाताओं को भी जागरूक करने हेतु जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायत में अलग-अलग कार्यक्रम किये गए, जहां रैली मतदाता निकाली गई, मतदाता शपथ लिया गया, चुनाव पर चर्चा किया गया। साथ ही रंगोली के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया।
0 Comments