Translate

विजयादशमी के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र धूमधाम के साथ शांति पूर्ण संपन्न हो गया ।

 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- विजयादशमी के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र धूमधाम के साथ शांति पूर्ण संपन्न हो गया । तेनुघाट एफ टाइप चौक, बिरसा चौक, न्यू मार्केट, तेनुघाट शिविर संख्या 2 सहित चार जगहों पर प्रतिमा स्थापित किया गया था । नवरात्रि के मौके पर तेनुघाट एफ टाईप दुर्गा मंडप मे गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, झारखंड सरकार में अत्यंत पिछड़ा जाति आयोग योगेंद्र प्रसाद महतो, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, न्यायायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, जेल अधीक्षक अरुणाभ, जेलर नीरज कुमार सहित कई गण्यमन ने दुर्गा मंडप पहुंचकर माता रानी के चरणों में माथा टेका । गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह भी माता के चरणों समर्पित किया। गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं उलगड़ा पंचायत समिति सदस्य प्रति निधि गंगा तुरी, जवाहर नवोदय विद्यालय के रवि राय और तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा डाण्डिया, धूप डांस, फैंसी ड्रेस, शंख नाद और महा आरती के प्रतिभागी को पारितोषिक वितरण किया गया । पूजा समिति द्वारा कुंवारी पूजन का भी आयोजन किया गया । 

जानकारी के अनुसार इस दौरान परंपरागत तरीके से तेनुघाट एफ टाइप सार्वजनिक दुर्गा मंडप, छाता चौक, तेनुघाट मार्केट, तेनुघाट शिविर संख्या 2 के प्रतिमा विसर्जन पूर्व नगर भ्रमण के लिए निकली । भ्रमण के बाद विधिवत प्रतिमा का विसर्जन किया गया । इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्तो की भीड़ जुटी थी । इससे पूर्व तेनुघाट एफ टाइप में लगे मेला का बच्चे, महिलाएं सहित सभी ने आनंद उठाया । वही तेनुघाट एफ टाइप में विजयदशमी के दिन शनिवार को रावण दहन का आयोजन किया गया । इस बारे में पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि रावण दहन का मतलब बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है । कहा कि हम सभी को बुराई छोड़कर अच्छाई को अपनाना है । इस अवसर पर तेनुघाट दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया की एफ टाईप दुर्गा मंडप में वर्ष 1965 से पूजा होती आ रही है । साथ ही बताया कि यहां का पूजा का महत्व अलग ही है । इस मंडप की खासियत यह है कि यहां जो भी मन्नत मांगा जाता है वह अवश्य पूर्ण होता है । जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की श्रद्धा भी अधिक रहता है । बता दें कि यहां आसपास के लगभग 10 किलोमीटर से श्रद्धालु पूजा मे सम्मिलित होते है और संध्या आरती के बाद आसपास के बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जाता है । तेनुघाट में महिलाओं द्वारा विजयादशमी के दिन सिंदूर खेला भी खेला गया । इस बारे में महिलाओं ने बताया कि आज माता की विदाई हो रही है । फिर अगले साल माता आएगी और धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाएंगे । इस अवसर पर आचार्य बलदेव मिश्रा, शशि मिश्रा, तेज नारायण तिवारी, शुभम श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, प्रशांत पाल, शालीग्राम प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, जसू श्रीवास्तव, देवनन्दन प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, पंकज सिंह, सुजय आनंद, उदय सिंह, राहुल कुमार, बबलू झा, रानू सिंह, रंधीर सिंह, गोपाल कुमार सहित कई गणमान्य आदि के द्वारा सहयोग किया गया । 

Post a Comment

0 Comments