Translate

बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट में दुर्गा पूजा को लेकर छोटे -छोटे बच्चों के द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति की गई

मो०‌ शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट में दुर्गा पूजा को लेकर छोटे -छोटे बच्चों के द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसमें दर्जनों बच्चों ने इस नृत्य में भाग लेकर दस हाजर के भीड़ में समा बांधा। वही डांडिया नृत्य की शुभारम्भ तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य माला देवी, पेटरवार सीओ अशोक राम और तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया । उसके बाद छोटे बच्चों के द्वारा महाआरती प्रस्तुत की गई । तेनुघाट एफ टाईप चौक में कई दशक से माँ दुर्गा की पूजा की जा रही है । वहीं यहाँ की पूजा की बहुत ही महत्व है । यहाँ जो भी मनत मांगी जाती है वह पूरी होती है । इस बार पूजा समिति के द्वारा केदार नाथ मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया गया है । वहीं यहाँ की आरती अपने आप में अनूठी है। आरती के समय हजारों की भीड़ रहती है । वहीं तेनुघाट छाता चौक, मार्केट और तेनुघाट शिविर संख्या 2 में भी पूरे आस्था पूर्वक पूजा मनाया जा रहा है । तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार भी पुलिस प्रशाशन काफी चुस्त नज़र आए और शांति व्यवस्था में काफी सहयोग किया ।

Post a Comment

0 Comments