■ बुजुर्गों का सम्मान और सतत विकास पर जोर
===============================
■ 02 अक्टूबर गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन
===============================
बोकारों :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के उद्देश्य से आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 को ज़िला के सतनपुर पंचायत एवं बासगोड़ा पूर्वी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मकसद बुजुर्गों के योगदान को सम्मानित करना और महिलाओं, युवाओं तथा समाज के अन्य वर्गों की भागीदारी से समावेशी विकास को बढ़ावा देना है।■ उद्देश्य-
विशेष ग्राम सभाओं का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को सम्मानित करना और उनकी अनुभवों से प्रेरणा लेते हुए ग्राम पंचायत विकास योजनाओं (GPDP) को आकार देना है। ये वरिष्ठ नागरिक गांव के विकास और बदलाव की गवाह रहे हैं और अपनी अंतर्दृष्टि साझा कियें, जिससे भविष्य की योजनाएं बेहतर ढंग से तैयार की जा सकें। यह पहल देश की आजादी के बाद से हुए बदलावों पर प्रकाश डालते हुए, अधूरे कार्यों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।
"■ बुजुर्गों की अंतर्दृष्टि से बनेगा भविष्य का खाका-
विशेष ग्राम सभाओं में बुजुर्ग अपने गांवों के बदलाव की कहानियां साझा कीं । उनकी यादें और अनुभव भविष्य की योजनाओं को बेहतर ढंग से बनाने में मददगार साबित होंगे। साथ ही, युवाओं को प्रगति के महत्व को समझाने और उन्हें ग्रामीण विकास के कार्यों में शामिल करने का भी प्रयास किया जायेगा।
महिलाओं, युवाओं और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं (फ्रंटलाइन वर्कर्स) की सक्रिय भागीदारी भी इस पहल की एक महत्वपूर्ण विशेषता-
महिलाओं, युवाओं और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं (फ्रंटलाइन वर्कर्स) ने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया और सामूहिक निर्णय लेने में सहयोग किया। यह पहल समावेशी विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
■ विशेष ग्राम सभाएं न केवल बीते वर्षों की प्रगति का उत्सव होंगी-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के ग्राम स्वराज के सपने की ओर गाँधी जयंती पर होने वाली ये विशेष ग्राम सभाएं न केवल बीते वर्षों की प्रगति का उत्सव होंगी, बल्कि भविष्य के विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी। बुजुर्गों के अनुभवों का सम्मान करते हुए, महिलाओं और युवाओं की भागीदारी से ये ग्राम सभाएं स्थानीय शासन और लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाएंगी। इस पहल का मकसद समाज की सामूहिक भागीदारी के माध्यम से ग्राम स्वराज की दिशा में एक मजबूत कदम उठाना है।
■ समाज की समग्र भागीदारी से होगा विकास-
डीपीएम श्री अभिषेक कुमार ने कहा पंचायती राज मंत्रालय की इस पहल के तहत, 2 अक्टूबर को जन योजना अभियान (पीपुल्स प्लानिंग कैंपेन) के रूप में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य ग्राम पंचायत विकास योजनाओं को तैयार करने और उन्हें कार्यान्वित करने में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह चर्चा विशेष रूप से स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (LSDG) पर केंद्रित रही, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और रोजगार के मुद्दों पर जोर दिया गया। पंचायतों को सहयोग देने के लिए पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रमुख सुदीप्त हाजरा और कार्यक्रम प्रमुख पोलुमी भी इन ग्राम सभाओं का हिस्सा बने। ये विशेष आमंत्रित सदस्य पंचायतों के साथ मिलकर योजनाओं को तैयार करने में सहयोग करेंगे और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विकास योजनाओं को साकार करने में मदद करेंगे।
■ पौधरोपण और स्वच्छता अभियान-
इस ऐतिहासिक अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत पौधरोपण भी किया गया, जो सतत विकास और स्वच्छता पर जोर देता है।
■ विशेष ग्राम सभाओं के दौरान विभिन्न्न कार्यक्रम-
विशेष ग्राम सभाओं के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं मुख्य अतिथि द्वारा पुष्प अर्पण कर, स्वच्छता, नशा मुक्त भारत और फिटनेस के लिए शपथ, सबकी योजना- सबका विकास अभियान पर लघु फ़िल्म का प्रदर्शन, माननीय पंचायती राज मंत्री एवं पंचायती राज राज्य मंत्री,भारत सरकार के संदेशों का प्रदर्शन जैसी गतिविधियां की गई।
0 Comments