"ईमानदारी का संस्कार: समृद्ध राष्ट्र की नींव"
केन्द्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड, कथारा द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत आज 24 अक्टूबर 2024 को डीएवी पब्लिक स्कूल, स्वांग में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह की सभा में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा सत्यनिष्ठा शपथ के साथ हुई, जिसमें ईमानदार और नैतिक मूल्यों का पालन करने का संकल्प लिया गया। यह पहल बच्चों में नैतिकता और ईमानदारी के प्रति जागरूकता पैदा करने का एक सशक्त प्रयास था।
इसके पश्चात् निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि" विषय पर विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में ओम चट्टराज (कक्षा XII 'B') ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अक्षत कुमार (कक्षा X 'C') और वर्षा सिंह (कक्षा IX 'A') ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस आयोजन का समन्वय श्री निर्मल बेहेरा द्वारा किया गया जिन्होंने सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के तहत सीसीएल कथारा की सराहनीय पहल की प्रशंसा की। यह अभियान समाज में नैतिकता और ईमानदारी के महत्व को रेखांकित करता है, जो एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए अनिवार्य है।
इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में ईमानदारी और नैतिकता के मूल्य समाहित होते हैं, जो उन्हें एक बेहतर नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
0 Comments