Translate

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने विभिन्न राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन का जिले में 15 सितंबर से होगा संचालन

======================= 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने विभिन्न राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

======================= 

दिनांक 15 सितंबर से निर्वाचन की तिथि की घोषणा तक बोकारो जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन (EVM Demonstration Van) के द्वारा ईवीएम – वीवीपैट जागरूकता (EVM-VVPAT awareness) कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही, जिला उद्योग केन्द्र एवं अनुमंडल क्षेत्रों (सभी निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय) में ईवीएम डेमोस्ट्रेशन केंद्र (EVM Demonstration Center) भी स्थापित किया जाएगा। जहाँ मतदाता आकर ईवीएम – वीवीपैट (EVM-VVPAT) के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने कहीं। वह गुरुवार को मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रही थी। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया मो. मुमताज अंसारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रेमचंद कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे। उन्होंने पार्टी प्रतिनिधियों से कहा कि आप इसकी जानकारी अपने बूथ लेवल एजेंट एवं पार्टी प्रतिनिधियों को दें, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को सूचित करेंगे और सहयोग करेंगे। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों को बताया कि संपन्न हुए द्वितीय विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत दिनांक 25.07.2024 से 27.08.2024 तक जिले में कुल 14826 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। वहीं, 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 7901 मतदाताओं का नाम नये मतदाता के रूप में जोड़ा गया है। 

इसी अवधि में कुल 11374 मतदाओं का नाम मृत्यु, अन्यत्र बस जाने, विवाह हो जाने, दो जगह पर नाम होने इत्यादी के आधार पर मतदाता सूची से नाम विलोपित (डिलीट) किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदातागण अपने - अपने मतदान केन्द्रों, प्रखण्ड कार्यालय, पंचायत भवन, जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा वोटर हेल्पलाइन एप (Online VHA Mobile app) एवं www.vsp.nic.in पर नये प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं। 

दिनांक 01.07.2024 को अर्हत्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत् तैयार की गई है। यह भी सूचित करना है कि मतदाता का केवल फोटो पहचान पत्र (EPIC) के होने से यह सुनिश्चित नहीं होता है कि उनका नाम मतदाता सूची में निबंधित है। मतदाता करने के लिए मतदाता का नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में निबंधित होना अनिवार्य है। ऐसे में यह आवश्यक है कि सभी योग्य नागरिक प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम जांच कर सन्तुष्ट हो लें, कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में निबंधित है। यदि किन्हीं का नाम निबंधन हेतु छूट गया हो या विलोपित हो गया हो, तो वे अपना नाम मतदाता सूची में निबंधन करने हेतु Offiline/Online आवेदन समर्पित कर सकते हैं। Onine आवेदन Voter Helpline App तथा Voter Service Portal (voters.eci.gov.in) पर किया जा सकता है तथा Offilne आवेदन DEO, ERO, AERO कार्यालय या बी०एल०ओ० को समर्पित किया जा सकता है।

निर्वाचन संबंधी सभी सेवाएं ऑनलाईन Voter Helpline App/ Voter Service Portal (voters.eci.in) पर उपलब्ध हैं। साथ ही इसमें किसी प्रकार की सहायता हेतु आमजन Toll Free no. 1950 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

मौके पर विभिन्न राजनीतिक पार्टी भाजपा, राजद, आजसू, झामुमो व अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 


Post a Comment

0 Comments