आज दिनांक 13,9,2024 को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा महागामा विधानसभा के मेहरमा प्रखंड माल प्रतापपुर पंचायत का पंचायत कमिटी का विस्तार किया गया जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष पद पर छबिलाल यादव का चयन किया गया उपाध्यक्ष पद के लिए श्री पवन शाह, अजय कुंवर, कोकण यादव, सुरेश तांती सिकंदर पंडित के नाम का चयन किया गया वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर विजय कुमार शाह जी का चयन किया गया तथा सचिव के पद पर टोपनारायण शाह, प्रदीप मंडल जयप्रकाश शाह वरिष्ठ सचिव के पद पर दीपक कुमार यादव सहसचिव के पद पर तुलसी प्रसाद शाह का चयन किया गया वहीं मीडिया प्रभारी के पद पर चंदन कुमार यादव सह मीडिया प्रभारी के पद पर नीतीश कुमार शाह जी का चयन किया गया युवा अध्यक्ष के पद पर चंद्रशेखर सिंह को सर्व सहमति से चुना गया युवा उपाध्यक्ष के पद पर श्याम दरवे और राकेश रंजन सिंह जी को चुना गया कोषाध्यक्ष के पद पर गौतम कुमार यादव का चयन किया गया सम्मानित सदस्य के रूप में नारायण शाह पप्पू शाह जी के नाम पर सहमति बनी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल माला मोर्चा का पट्टा गले में पहनाकर स्वागत किया, इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित थे टाइगर जयराम म
0 Comments