*Sahibganj News : चौथा चरण "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार "साहिबगंज प्रखंड के लाल बथानी मखमल पुर (उत्तर) पंचायत तथा राजमहल प्रखंड के तीन पहाड़ एवं बाबूपुर पंचायत पहुंचे केताबूददीन सेख नगर पंचायत अध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी राजमहल विधानसभा महागठबंधन (2019) सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लिया , केताबुद्दीन शेख ने सरकार द्वारा चलने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में आम जनमानस से जानकारी साझा किया,सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं का लोगों को मिलने लगा है लाभ, आम जनता गांव में लगने वाले शिविरों से उत्साहित है , आज कार्यक्रम में साथ मौजूद रहे पुर्व प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह , मोहम्मद सिद्दीक, मोहम्मद मजाहरूल , नुरुल अमीन समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई कार्यकर्ता* 🌹🌿🏹
झा०मु०मो० जिला साहेबगंज 🌹🏹🏹
0 Comments