पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने की अखंड हरतालिका व्रत तीज।
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट ---- तेनुघाट, चापी, घरवाटांड़, सरहचीया, उलगडा सहित आस पास गांव के महिलाओं ने नहाए खाए के साथ हरतालिका तीज व्रत का व्रत रखी । शुक्रवार को सभी महिलाओं ने विधि विधान से उपवास कर कई मंदिरों में और कई अपने घरों में भगवान भोलेनाथ, मां पार्वती के तस्वीर लगाकर ब्राह्मण बुलाकर भगवान भोलेनाथ एवं मां पार्वती की पूजा अर्चना की । इस बारे में पुजारी राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह व्रत भादो माह के शुक्ल पक्ष तृतीया को किया जाता है, जिसमें सौभाग्यवती महिलाएं इस व्रत को करती है, जो की व्रत में फल, फूल, प्रसादी, वस्त्र, खीरा, ककड़ी आदि प्रसाद से पूजा करती है । पुजा करने में महिलाएं एक साथ मिलकर भजन कीर्तन करती है, और रात को जागरण भी करती है । फिर पूजा के बाद महा आरती के साथ पूजा संपन्न होता है । इसके बाद महिलाओं ने रात भर जागरण कर नदी, तलाब में हवन पूजा वाला सामग्री को परवाह करती हैं । आगे बताया कि तीज व्रत एक आस्था का पर्व है जो सौभाग्यवती महिलाएं के द्वारा किया जाता है । यह पूजा मां पार्वती अपने पति भोलेनाथ के लिए की थी, जो आज भी हिंदू समाज के महिलाओ ने अखंड व्रत रखकर पूजा करती है, और भगवान शंकर पार्वती का कथा को सुनती है । इस कथा में कहा गया है कि इस व्रत को करने से पति की लंबी उम्र होती है एवं घर में सुख शांति प्राप्त होती है ।
0 Comments