कथारा क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन: जीवन की आशा, समाज की सेवा
केंद्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार सभी सरकारी उपक्रमो में सतर्कता जागरूकता अभियान 16 अगस्त से 15 नवम्बर 2024 तक मनाया जा रहा है| कथारा क्षेत्र के द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है| इसी कड़ी में आज दिनांक 18 सितंबर 2024 को सीसीएल, कथारा क्षेत्र के सामुदायिक विकास (CSR) पहल के तहत ऑफिसर्स क्लब में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस शिविर में 25 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री संजय कुमार, महाप्रबंधक, कथारा क्षेत्र, और श्री लक्ष्मी नारायण, प्राचार्य, केबी कॉलेज, बेरमो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही, डॉ. प्रभाकर कुमार, NSS कार्यक्रम समन्वयक, केबी कॉलेज, और चंदन कुमार, CSR पदाधिकारी, ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस शिविर के आयोजन में बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन और NSS, केबी कॉलेज का विशेष सहयोग रहा।
उद्घाटन समारोह के दौरान, श्री संजय कुमार ने कहा, "रक्तदान केवल एक सेवा नहीं, यह जीवन बचाने की सबसे बड़ी पहल है। सीसीएल कथारा क्षेत्र सदैव सामुदायिक विकास और मानवता की सेवा में अग्रणी रहा है। रक्तदान शिविर हमारे समाज में स्वस्थ और जागरूक नागरिकता का प्रतीक है। मैं सभी रक्तदाताओं और आयोजन में सहयोगी संस्थाओं का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।"
श्री लक्ष्मी नारायण, प्राचार्य, केबी कॉलेज ने अपने संबोधन में कहा, "हमारे छात्रों का इस प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना अत्यंत सराहनीय है। रक्तदान न केवल जीवन की रक्षा करता है, बल्कि मानवीय मूल्यों को सशक्त करता है।"
कार्यक्रम के दौरान, डॉ. प्रभाकर कुमार ने पहला रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का उद्देश्य नागरिकों और छात्रों को जागरूक करना और जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। रक्तदान के महत्व और लाभों के बारे में बताया गया, और रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा महाप्रबंधक और प्राचार्य को सम्मानित किया गया। एन एस एस के स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया जिनमें सुप्रिया कुमारी, श्रुति कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, सुभाष कुमार, सुमित सिंह, सोनू कुमार शर्मा, आकांछा अग्रवाल, प्रथम कुमार, शहजादी सहगुफा, आंचल कुमारी, संजना कुमारी, मोहिनी कुमारी, नीतू कुमारी, अंजली भोक्ता, तस्लीम अख्तर, कुमकुम कुमारी, सुनैना कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता, जागृति कुमारी, आदि रहे। मेगा रक्तदान शिविर में महाप्रबंधक संजय कुमार, प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, कार्यक्रम पदाधिकारी एन एस एस डा प्रभाकर कुमार, सी एस आर पदाधिकारी चंदन कुमार, बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सदस्य गण, अर्पिता महिला मंडल के कथारा महिला समिति के सदस्य गण, एन एस एस के स्वयं सेवक, विभिन्न परियोजनाओ के अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
0 Comments