मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- पेटरवार प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों ने तेनुघाट अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार को पेटरवार प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ज्ञापन सौंपा । पंचायत समिति के कुल 26 सदस्यों में से कुल 20 सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को प्रमुख के खिलाफ ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आग्रह किया । पंचायत समिति के सदस्यों ने बताया की पंचायत प्रमुख के कारण विकास का काम रुका हुआ है । वे अपने प्रखंड कार्यालय में बहुत ही कम समय देती है । जब की पंचायत समिति के फंड में एक करोड़ नवासी लाख रुपये लगभग पड़ा हुआ है, बहुत से पंचायत समिति के द्वारा कार्य करवाया गया है लेकिन उनको अभी तक काम का पैसा नहीं मिला है । सदस्यों को कहना है की काम कराने के बाद लेबर मिस्त्री पैसे के लिए तगादा कर रहे है । वहीं ज्ञापन सौपने में अजीत कुमार पाण्डेय, यशोधा देवी, सोनमती देवी, रितेश बास्के, जाफर अली, रूमी प्रवीण, रीना देवी, जोधन भुइयाँ, मो अख्तर हुसैन, जितलाल सोरेन, पार्वती देवी, सावित्री देवी, अंजलि देवी, मनीषा कुमारी, चित्तमणि देवी, बॉबी देवी, मंजू देवी, सीधेश्वर वेदिया, रेशमी देवी एवं आशा देवी उपस्थित हुए ।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया की पेटरवार प्रखंड के 26 पंचायत समिति सदस्यों में से 20 सदस्यों ने ज्ञापन पेटरवार प्रखंड प्रमुख के खिलाफ दिया है । इस पर जल्द ही बैठक बुलाकर समस्या का समाधान किया जायेगा ।
0 Comments