Translate

माननीय मुख्यमंत्री का बोकारो आगमन कल

तैयारी पूरी, माननीय मुख्यमंत्री का बोकारो आगमन कल

=======================

गोमिया प्रखंड के ललपनिया फुटबॉल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल

=======================

तैयारियों का अंतिम जायजा डीआइजी कोयला प्रक्षेत्र श्री सुरेंद्र झा, उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, रामगढ़ उपायुक्त श्री चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बोकारो श्री पूज्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डा. विमल कुमार ने लिया, अधिकारियों को दिया जरूरी दिशा – निर्देश

=======================

गोमिया प्रखंड के फुटबॉल मैदान ललपनिया में जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का गुरुवार को डीआइजी कोयला प्रक्षेत्र श्री सुरेंद्र झा, उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, रामगढ़ उपायुक्त श्री चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बोकारो श्री पूज्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डा. विमल कुमार आदि ने जायजा लिया। उनके साथ उप विकास आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका, अपर नगर आयुक्त श्री अनंत कुमार, एसडीओ बेरमो श्री अशोक कुमार समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। 

पदाधिकारियों ने क्रमवार कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हेंगर,विभिन्न स्टाल, विभिन्न पार्किंग स्थलों, आमजनों के प्रवेश – निकासी, स्टेज आदि स्थलों का निरीक्षण किया। द्वय पदाधिकारियों ने संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और सबंधित अधिकारियों को कई दिशा - निर्देश दिया। कहा कि जिसे जो दायित्व दिया गया है उसका सही से अनुपालन करेंगे। कहीं कोई चूक नहीं हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। मौके पर वरीय पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों का संयुक्त ब्रिफिंग* किया और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।  

52594.26 लाख की योजना का माननीय मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शुक्रवार को फुटबॉल मैदान ललपनिया में आयोजित कार्यक्रम में जिले से संबंधित 525 करोड़ 94 लाख 26 हजार की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें 74 करोड़ 34 लाख 64 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं 451 करोड़ 59 लाख 62 हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं। 

मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती स्वेता गुड़िया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments