Translate

रातु के सिमलिया में केनरा बैंक का ATM काटकर 7 लाख चुरा ले गये क्रिमिनल्स, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

*RANCHI : RATU*

*बिग ब्रेकिंग*

रातु के सिमलिया में केनरा बैंक का ATM काटकर 7 लाख चुरा ले गये क्रिमिनल्स, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

रांची : रातु के सिमलिया में केनरा बैंक का ATM काटकर अपराधी 7 लाख चुरा ले गये। मिली खबरों में बताया गया है कि शनिवार की सुबह 3 बजे नकाबपोश अपराधियों ने सिमलिया हाजी चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि अपराधी गैस कटर की मदद से 6.72 लाख की चोरी कर फरार हो गये। अपराधकर्मी दो कार में सवार होकर आये थे। इसमें एक स्कार्पियो रेकी कर रहा था। 

मामले को लेकर पंडरा ओपी के हेहल काजू बागान आनंद नगर में रहने वाले ईपीएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी कुमार रितेश की ओर से रातू थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं फिंगर प्रिंट दस्ते की मदद ली जा रही है। इसमें तकनीकी सेल की भी मदद ली जा रही है।

Post a Comment

0 Comments