Translate

तेनुघाट से कावरियां का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ ।


मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- तेनुघाट से कावरियां का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ । मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अधिवक्ता सह पत्रकार बम लहरी कावरियो का जत्था सुबह तेनुघाट में पहाड़ी शिव मंदिर और छाता चौक शिव मंदिर में भगवान की पूजा कर सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए । जहां से सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे । देवघर पहुंच कर बाबा को जल अर्पित कर, बासुकीनाथ जाएंगे । बासुकीनाथ में जल अर्पित करेंगे, उसके बाद तारापीठ के लिए रवाना होंगे । तारापीठ में माता की पूजा कर वापस तेनुघाट आएंगे । रवानगी के समय कावरियों के साथ ही साथ तेनुघाट के निवासी पूरे जोश के साथ बोल बम, हर हर महादेव, बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है के जय घोष से गुंज उठा । कांवरियों की जत्था में रतन कुमार सिन्हा, रमेंद्र कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, विनय कुमार सिन्हा, योगेश नंदन प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, सज्जू सुजीत, वेंकट हरि विश्वनाथन, विभा विश्वनाथन, सुभाष कटरियार, मनीष कुमार मौजूद थे । वही कवारियो को विदा करने में सत्येंद्र कुमार सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद, संतोष कटरियार, कुंदन कुमार सिन्हा, मिक्की विश्वनाथन, कोस्तुभ कृष, आयुष कुमार सिन्हा, शिवम कटरियार, टुकटुक कुमार, आयुष कटरियार, पियूष कटरियार, सुनीता सिन्हा, पूनम सिन्हा, ममता सिन्हा, नंदा सिन्हा, सुजाता प्रसाद, शालिनी सिन्हा, ममता देवी, रवींद्र नाथ बोस आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments