Translate

चेहल्लुम मौके पर नौजवान कमेटी द्वारा एक बैठक आहूत की गई

मो० शबा की रिपोर्ट 

16 अगस्त 2024 को चेहल्लुम मौके पर नौजवान कमेटी द्वारा एक बैठक आहूत की गई, ग्राम फुलसराय,के ट्रांसफर चौक में जिसमें चेहल्लुम के मौके पर लाठी का महा मुकाबला का आयोजन दिनांक 24 अगस्त 2024 दिन शनिवार को होना है। बैठक की अध्यक्षता मो शकील अंसारी वा संचालन के रूप में मो रिजवान अंसारी ने किया। लाठी का मुकाबला के बतौर मुख्य अतिथि भावी विधायक प्रत्याशी डॉक्टर नजीर अंसारी उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी जय बीर मांझी वा मंजूर हसन होंगे। जो कार्यक्रम समय 11:00 से आगाज किया जाएगा जिसमें राज्य के कई जिला के लाठी वा खिलाड़ी वा टीम शिरकत कर रही है। 1, चांद क्लब उलातू रांची 2, कोबरा बटालियन 209 चैनगड़ा 3, तूफान टीम बोकारो 4, टाइगर अली टीम चर्मरोम 5, आशिकी हुसैनी जेरियो 6, ब्लैक कमांडो चुम्बा 7, हुसैनी रेड कमांडो होसीर 8, YGP स्टार क्लब अंबागड़ा इत्यादि टीम भाग लेंगे।

 जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे हाजी अब्दुल मजीद ,हाजी आलम , हाजी बशीर अहमद,मो जलील, हाजी मो इस्लाम अंसारी, मो हामिद,मो रहीम,मो यूनुस,सदर सरफुद्दीन अंसारी,मो सगीर आलम, मो सफी मोहम्मद,साजिद अनवर,, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शकील आजम, सचिव शहबाज आलम, उपाध्यक्ष मुंतज़िर आलम, सह उपाध्यक्ष रियाज अंसारी कोषाध्यक्ष सलामुद्दीन अंसारी,सह कोषाध्यक्ष अमजद खान, सह सचिव मुजाहिद अंसारी, इत्यादि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments