झारखंड राज्य जनसेवक संघ जिला ईकाई गोड्डा के सभी सदस्यों ने झारोटेफ की सदस्यता छोड़ दी है। 24 अगस्त 2024 को झारखंड राज्य जनसेवक संघ जिला ईकाई गोड्डा द्वारा झारोटेफ के प्रांतीय अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से उक्त आशय की सूचना दे दी गई है। झारखंड राज्य जनसेवक संघ के गोड्डा जिला अध्यक्ष नंदलाल पंडित ने कहा कि झारोटेफ के गोड्डा जिला ईकाई के अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार एवं सचिव सुभाष चंद्र द्वारा झारोटेफ गोड्डा जिला ईकाई को मनमाने ढंग से अपने व्यक्तिगत विचारों के आधार पर चलाया जा रहा है जिसमें जनसेवक संवर्ग या किसी अन्य संवर्ग के विचारों को न तो शामिल किया जा रहा है और न ही अपने घटक संघों के प्रस्ताव पर कोई ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में झारोटेफ के साथ बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। जनसेवक संघ के गोड्डा जिला सचिव राजीव साह ने कहा कि झारोटेफ यदि महासंघ के रूप में कार्य करना चाहती है तो इनके शीर्ष पदधारकों को अपने घटक संघों को उचित सम्मान देना चाहिए। अपने कार्यकारणी समिति में सभी संवर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए।परंतु गोड्डा जिला में ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा है। इसलिए अपने संवर्ग की गरिमा और आत्म सम्मान के लिए यह कदम उठाना पड़ा।जनसेवक संघ गोड्डा जिला मुख्य सचेतक आलोक कुमार ने कहा कि झारोटेफ में सक्रियता के मामले में जनसेवक संवर्ग दूसरे स्थान पर है और हमेशा शिक्षक संवर्ग के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने का कार्य किया परंतु झारोटेफ गोड्डा जिला ईकाई के अध्यक्ष एवं सचिव को शायद झारोटेफ में जनसेवक संवर्ग की सक्रियता पसंद नहीं है। जनसेवक संघ के गोड्डा जिला प्रवक्ता विकास रंजन ने कहा कि हमारे संघ को झारोटेफ के राज्य नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं है परंतु गोड्डा जिला में फिलहाल साथ चलना संभव नहीं है ।
0 Comments