Translate

विभाजन की विभीषिका पर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

 विभाजन की विभीषिका पर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

======================= 

चास गुरूद्वारा स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा परिसर में किया गया आयोजित

======================= 

मंगलवार को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर बैंक आफ इंडिया, चास गुरुद्वारा शाखा द्वारा बैंक परिसर में ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी आगामी 15 अगस्त तक जारी रहेगी। प्रदर्शनी का शुभारंभ वरिष्ठ नागिरकों द्वारा किया गया। आमजन इस प्रदर्शनी में शामिल होकर विभाजन से संबंधित तस्वीर देख सकते हैं। इसकी जानकारी लीड बैंक मैनेजर (एलडीएम) श्री आबीद हुसैन ने दी।

जानकारी हो कि, 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली और साथ ही मिला बंटवारे का ऐसा दर्द, जिसने देश की आत्मा को लहुलूहान कर दिया। यह दुनिया की सबसे बड़ी मानव त्रासदियों में से एक है। लाखों परिवारों का जीवन अंधेरे में डूब गया। उन्हें जीवन की ऐसी यात्रा तय करनी पड़ी, जिसकी कोई मंजिल नहीं थी। इन परिवारों ने भी स्वतंत्रता का मूल्य चुकाया। उनकी त्रासदी को हम याद कर सकें, वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी उनके बलिदानों और पीड़ा से परिचित हो सके, स्वतंत्रता में उनकी आहुति की कीमत को समझ सके। इसी उद्देश्य से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाता है।

Post a Comment

0 Comments