Translate

मंगलवार 20 अगस्त को तेनुघाट सिविर संख्या दो स्थित भारत माता न्यास परिषद के अध्यक्ष इंद्रेश्वरी चौबे ने कार्यपालक अभियंता तेनुघाट से मिलकर एक ज्ञापन सोपा ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- मंगलवार 20 अगस्त को तेनुघाट सिविर संख्या दो स्थित भारत माता न्यास परिषद के अध्यक्ष इंद्रेश्वरी चौबे ने कार्यपालक अभियंता तेनुघाट से मिलकर एक ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में बताया गया कि भारत माता मंदिर के पास पोल लगाने एवं तार ठीक करने को कहा गया । साथ ही सरहचीया पंचायत में तार और पोल बदलने की भी बात कही गई । आगे तेनुघाट दो नंबर कॉलोनी और बाजार के ट्रांसफार्मर बदलने के भी बात कही गई । कार्यपालक अभियंता ने समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तुरंत ही कार्य करने हेतु नारायण प्रजापति को आदेश दिया । जिस पर नारायण प्रजापति ने जल्द कार्य करने का आश्वासन दिया । ट्रांसफार्मर बदलने पर कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि जल्दी ट्रांसफार्मर बदला जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments