आईएसएम धनबाद में DCA द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हजारीबाग जिले के गणमान्य शिक्षकों को मिला सम्मान
हजारीबाग: DCA द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनि विद्यापीठ) धनबाद में हजारीबाग जिले के पाणिनी आईएएस अकैडमी के निदेशक प्रकाश कुमार, कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव रितेश कुमार सिंह, श्रीकांत मैथमेटिक्स के निदेशक सि० के० पांडे, अमेरिकन इंग्लिश एकेडमी के निदेशक सुदेश कुमार, फिजिक्स प्वाइंट के निदेशक विकास कुमार, दि एम्बिशन कोचिंग सेंटर के निदेशक विवेक कुमार, एसबी एग्जाम के शिक्षक अजीत मिश्रा आदि गणमान्य शिक्षकों को विद्यार्थीयों को बेहतर शिक्षा देने के लिए यह सम्मान दिया गया। सम्मान पाकर सारे शिक्षक अपने खुशी का इजहार करते हुए कहें कि यह सम्मान न केवल हमें मिला है,बल्कि हजारीबाग जिले के तमाम शिक्षा प्रेमियों के उचित मार्गदर्शन ने शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए हमलोगों को इस मुकाम तक पहुंचाया है। इसलिए यह सम्मान हजारीबाग जिले के सभी शिक्षा प्रेमियों को समर्पित है।
0 Comments