Translate

उपायुक्त ने जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर लिया संज्ञान

उपायुक्त ने जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर लिया संज्ञान

======================== 

जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 31 लोगों ने रखी अपनी समस्या

======================== 

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को समस्याओं के समाधान को लेकर दिया जरूरी निर्देश

===================

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर सुनवाई की। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे कुल 31 लोगों की क्रमवार समस्याओं/शिकायतों पर सुनवाई की। साथ ही संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया।  

जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण,भूमि पर कब्जा,आपूर्ति विभाग,राजस्व संबंधित विवाद,श्रम विभाग आदि से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त हुए थे। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार, सिटी डीएसपी श्री अलोक रंजन, अपर समाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी मो. मुमताज अंसारी आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments