Translate

श्री सत पंच परमेश्वर पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात एक चलता फिरता तीर्थ:

श्री सत पंच परमेश्वर पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात एक चलता फिरता तीर्थ:
तीस जून को श्रीगोला साहिब जी का दर्शन पूजन कार्यक्रम,

सज्जन कुमार गर्ग 
विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल ज्ञान और मोक्ष की नगरी के पंचायती अखाड़ा  बडा उदासीन संगत गया जी आश्रम मे भ्रमणशील जमात विराजमान है।
 इस मोके पर मुखिया महंत दुर्गा दास जी ने कहा कि श्रीसत पंच परमेश्वर पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की  भ्रमणशील जमात एक चलता फिरता तीर्थ स्वरूप हैं।मुखिया महंत दुर्गादास जी ने कहा है लगभग चालीस बर्षो के बाद पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात बिहार दौरे भ्रमण पर है,इसी श्रृंखला मे पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन संगत गयाजी पहुंची,जहां आश्रम के महंत र्दुवेश दास, महंत प्रेम दास,महंत सेवा दास ओर श्रद्धालु भक्तो ने पूज्य संतो का जोरदार स्वागत किया आश्रम मे पत्रकारो से बातचीत के दौरान मुखिया महंत दुर्गादास जी  एव मुखिया महंतअद्वैत्वानंद जी ने कहा कि श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन अखाड़ा की विभिन्न शाखाएं पूरे भारत में भगवान श्री चंद्राचार्य के विचारों के प्रचार-प्रसार में समर्पित भाव से लगी हुई हैं,साथ ही उदासीन संप्रदाय देशभर में संस्कृत के प्रचार प्रसार के कार्य को निष्ठा एवं आस्था के साथ कर रहा है।कहा कि संत समाज के मार्ग दर्शक हैं.मुखिया महंत अद्वैत्वानंद जी महाराज,
मुखिया महंत दुर्गा दास जी महाराज ने स्थानीय लोगो को आशीष देते हुए कहा कि धर्म के प्रति लोगों को आस्थावान होने कीआवश्यकता है। इस यात्रा के माध्यम से यही संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को सही रास्ते पर चलने की सीख धर्म से ही मिलती है।मुखिया महंत जी ने कहा कि समाज का उत्थान धर्म के प्रति आस्थावान होने से ही संभव है। ऐसे में धर्म के प्रति हर किसी को समर्पण भाव से रहना चाहिए। उन्होने बताया कि भ्रमणशील जमात के संतगण गया जी आश्रम मे विराजमान है।तीस जून को श्रीगोला साहिब जी का दर्शन पूजन कार्यक्रम आश्रम मे आयोजित है. इस अवसर पर आश्रम के श्रद्धालु भक्त सवेक सहित शहर के गणमान्य लोग मोजूद रहेगे।

Post a Comment

0 Comments