Translate

विश्व रक्तदान दिवस पर सदर अस्पताल में उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार समेत अन्य अधिकारियों/कर्मियों ने किया रक्तदान

रक्तदान महादान, एक के रक्त से कई को मिलता जीवनदान

======================= 

विश्व रक्तदान दिवस पर सदर अस्पताल में उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार समेत अन्य अधिकारियों/कर्मियों ने किया रक्तदान

======================= 

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल बोकारो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार ने शिरकत किया। 

मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है, क्योंकि एक व्यक्ति के रक्त दान करने से किसी की जान बच सकती है, जो कि सामाजिक तौर पर भी एक पुनीत कार्य है। रक्तदान का कार्य सर्वश्रेष्ठ कार्य है।

मौके पर सीएसआर नोडल श्री शक्ति कुमार ने कहा कि इन रक्तदाताओं का अनुसरण सभी को करना चाहिए। 

इस अवसर पर अधिकारियों के अलावा कई आम लोगों ने भी रक्तदान किया। मौके पर सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आपातकालीन चिकित्सा सेवा की सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही, मरीजों के लिए तैयार करने वाले भोजनालय (किचन) का भी जायजा लिया। उन्होंने सिविल सर्जन एवं अस्पताल उपाधीक्षक डा. अरविंद कुमार को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments