Translate

दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद दरभंगा में शिक्षकों के स्किल डेवलपमेंट हेतू कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

 

दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद दरभंगा में शिक्षकों के स्किल डेवलपमेंट हेतु कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत रिसोर्स पर्सन डॉ अखिलेश कुमार मिश्र सहायक निदेशक, डिस्टेंस एजुकेशन डिपार्टमेंट, एल.एन.एम.यू. दरभंगा, विद्यालय के निदेशक  शोएब अहमद खान, वरिष्ठ प्राचार्य संजय कुमार झा के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं आज के मुख्य अतिथि डॉ मिश्र को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग-चादर से सम्मानित करने के बाद हुई । लगभग 6 घंटे के आज के टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम में शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य में होने वाले परेशानियां एवं निदान पर चर्चा की गई। शिक्षकों के स्किल डेवलपमेंट हेतु उन्हें अलग-अलग ग्रुप में बांट कर विभिन्न प्रकार के एक्टिविटी करवाया गया। 

डॉ मिश्र ने शिक्षकों को अनेक तरह के टिप्स के साथ-साथ कंटेंट मैनेजमेंट, छात्रों का इंगेजमेंट  एवं उनके मन-मस्तिष्क तक  पहुंचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आदर्श शिक्षक बनने की जरूरत है। हमें बच्चों की आवश्यकताओं को समझना होगा। हमें विश्लेषण  करके पता लगाना होगा कि बच्चों की समस्याएं क्या है और उन्हें दूर करने के प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम के अंत में  प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा ने सभी शिक्षकों को आज की ट्रेनिंग टिप्स से लाभ लेते हुए उन्हें स्किल डेवलपमेंट हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट 



Post a Comment

0 Comments