Translate

बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में मासिक अपराध गोष्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बशिष्ठ नारायण सिंह के अध्यक्षता में की गई ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में मासिक अपराध गोष्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बशिष्ठ नारायण सिंह के अध्यक्षता में की गई । जिसमें अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी को लोक सभा चुनाव के बाद यह पहली अपराध गोष्ठी है । लोक सभा चुनाव शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए सभी अनुमंडल के सभी पुलिस प्रशासन को हार्दिक बधाई दी । आगे थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया कि सभी लंबित कांडों को यथाशीघ्र निष्पादित करें । अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा । बैठक में गोमिया पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, नवल किशोर सिंह, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार, मनीष कुमार, अमन कुमार, रवि कुमार, नित्यानंद भोक्ता, रंजीत कुमार यादव, जीतेश कुमार, कृष्ण कुमार कुशवाहा, अमित राय सहित अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक व् थाना प्रभारी मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments