मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- बुधवार पांच जून की सुबह लगभग 7 बजे तेनुघाट डैम के कोजवे पुल के पास एक टेंपू दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । मृतक का पहचान गोनिटो पंचायत परसा बेड़ा निवासी गोविंद मरांडी के रूप में हुई है। मृतक के पास से आधार कार्ड मिला आधार कार्ड के अनुसार उसका उम्र 40 वर्ष हो रहा है । मृतक के साथ उसकी पत्नी एवं एक बच्चा और एक अन्य महिला टेंपू में सवार थी । परंतु उन लोगो के हल्का मामूली से चोट आई है । बताया जा रहा है की टेंपू चालक भी उसी गांव का निवासी है । बात चीत के दौरान पता चला कि बुटगोड़वा से गोनियाटो अपना घर जा रहा था । ट्रनिंग में टेंपू का गति तेज होने के कारण अचानक पलटी मार दिया । ड्राइवर के बगल बैठा मृतक की ओर से पलटी मारी दिया जिसके कारण सर पर चोट आई और सर फट जाने से मौत हो गई । उपस्थित लोगो से बातचीत के दौरान पता चला कि की ड्राइवर नशा में था और गाड़ी में भी एक बोतल महुवा शराब पड़ा हुआ था । दुर्घटना के बाद तेनुघाट ओपी को लोगों द्वारा सूचना दी गई । सूचना पाकर पुलिस बल वहां पहुंची । फिर उसी टेम्पो के द्वारा उसे तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया । जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । अंत परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा ।
0 Comments