Translate

25 जून 2O24 फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी की एक अहम बैठक सोसाइटी के कार्यालय आजाद बस्ती रांची में श्री तनवीर अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

25 जून 2O24 फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी की एक अहम बैठक सोसाइटी के कार्यालय आजाद बस्ती रांची  में श्री तनवीर अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईI                                                                इस बैठक में फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी के द्वारा  किये जाने वाले वार्षिक   एजुकेशनल कन्वेंशन सह स्कॉलरशिप डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम तथा सम्मान सम्मान समाहरोह कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा हुआ। इसमें यह तय पाया गया की फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी रांची,  6ठवां स्कॉलरशिप वितरण सह सम्माम समरोह (AFMI )अमेरिकन फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम का इंडियन ओरिजन - यूएसए एंड कनाडा /American Federation of Muslims of Indian Origin – USA & Canada ) के साथ मिलकर आयोजन करेंगी। अमेरिका और कनाडा में रह रहे भारतीय  मुस्लिम डॉक्टर्स, इंजिनियर , बुधधिजिवियो , व्यापारियों और समाजसेवियों का एक समहू है जी पिछले 36 सालों से भारत के विभिन राज्यों में शिक्षा, चिकित्सा  एवम सामाजिक क्षैत्रो में काम करती आरही है। 

 झारखण्ड राज्य के ऐसे मुस्लिम छात्र एवं छात्राएं जिन्हों ने बोर्ड एग्जाम 2O24 के  मैट्रिक (10) और इन्टर (12) में उतकृश्ट प्रदर्शन किय है उन्हे इस कर्यक्र्म मे सम्मानित किया जयेगा I  मुस्लिम मेघावी छात्र एवं छात्रों को सर्टिफिकेट , मोमेंटो और स्कालरशिप देकर सम्मानित किया जायेगा इ ऐसे सभी छात्र  जिन्हों ने 10वीं और 12वी बोर्ड एग्जाम 2O24 में JAC/CBSE/ICSE में 85% या अधिक अंक प्राप्त किया हो रजिस्ट्रेशन करा सकते है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई  2024 है।   रजिस्ट्रेशन के लिए एडमिट कार्ड तथा मार्कशीट की फोटोकॉपी, सम्पूर्ण पता फ़ोन नम्बर के साथ निम्नलिखित पतों पर जमा कर सकते हैं।

1. रेड सी इंटरनेशनल स्कूल आज़ाद बस्ती रांची  में सुबह 8:00 AM से 12:00 PM  तक जमा करा सकते हैं।
2. आयशा लाइब्रेरी, मौलाना आज़ाद कॉलोनी, कांटाटोली रांची मोबाईल न 9234505509 सुहैल अख्तर।
3. नवाब श्रृंगार स्टोर मंटू चौक तिवारी टैंक रोड रांची, मोबाईल न 9431100287 नवाब।
4. सोलंकी स्टोर, सेंट्रल स्ट्रीट नियर इक़रा मस्जिद, मोबइल न. 7992499887 साजिद।
5. मार्केज़ी मस्जिद मौलाना तौफीक अहमद क़ादरी शॉप, योनुस चौक डोरंडा रांची। मोबाइल न 7643929680 नौशाद।
अधिक जानकारी के लिए सोसाइटी के महासचिव कमर सिद्दीकी को इस नंबर 9853184795 पर संपर्क कर सकते हैं।

आज के बैठक में सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद, महा सचिव कमर सिद्दीकी, उपाध्यक्ष मो ज़ाहिद, खजाँची अरशद शमीम, सचिव सुहैल अख्तर, इरशाद अहमद, सईद अहमद , मो. गुलज़ार, मो. शकील, वसीम, तनवीर आलम, सहाबुल हक़, अख्तर खान, अरशद शमीम. जावेद लीज़म सर, अली सर, इम्तियाज़ अहमद , असलम अदि उपस्तिथ थे I 

भवदीय 
महासचिव
कमर सिद्दीकी 
फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी, रांची
9835184795

Post a Comment

0 Comments