गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी जी से झारखंड विकलांग संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत वर्मा दिव्यांग जन कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी, सचिव आकाश सिंह, उपाध्यक्ष मो. नशीमुद्दीन, सदस्य आबिद अंसारी ने सांसद निर्वाचित होने की बधाई दी, और 10 सूत्री मांग पत्र दिया।
1. दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को धरातल पर लागू करने हेतू वृहद प्रचार प्रसार करने का आदेश सभी विभाग को जारी किया जाय।
2. RPWD ACT2016 धारा 33 एवं 34 के आधार पर झारखण्ड राज्य के सभी विभागों में आरक्षण के अनुसार खाली पड़े बैंकलोग पदों की नियुक्ति विशेष अभियान के तहत आरक्षण रोस्टर का सही रूप् से अनुपालन करते हुए सभी कोटी के दिव्यांगजनों कि नियुक्ति शीर्घ ही किया जाए साथ हिं गौर सरकारी संस्थानो में 5 प्रतिशत आरक्षण के तहत दिव्यांगजनो को क्षमतानूसार रोजगार दिया जाय।
3. शारिरिक रूप से असहाय दिव्यांगजन को ति-पहिया मोटरचालीत वाहन उपल्ब्ध कराया जाय जिससे रोजगार या स्वरोजगार मे सहोलियत हो।
4. प्रधानमंत्री मूर्दा लोन योजना के तहत दिव्यांगजनो को 50000 पचास हजार से 500000 पाँच लाख तक लोन शत प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराय
0 Comments