Translate

कसमार में उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी शराब बिक्री केंद्र पर की छापेमारी, चार गिरफ्तार

कसमार में उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी शराब बिक्री केंद्र पर की छापेमारी, चार गिरफ्तार

========================

टीम ने मौके से 157.20 लीटर बीयर, 132 लीटर देशी शराब एवं 85 लीटर अवैध चुलाई शराब

========================

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर सोमवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने कसमार प्रखंड के चण्डीपुर, चांदनी चौक, मधुकरपुर एवं पीरगुल ग्राम में अवैध शराब बिक्री केंद्र पर छापेमारी की। 

इस दौरान उत्पाद टीम ने 157.20 लीटर बीयर, 132 लीटर देशी शराब एवं 85 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया। बीयर (for sale in west Bengal), देसी शराब (for sale in West Bengal) लिखा हुआ था। घटनास्थल से कुल चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं दो फरार अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज किया गया। 

छापेमारी दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार श्री अनील कुमार, निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, सुश्री दीपिका कुमारी अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट सहित सशस्त्र बल उपस्थित थे।

जानकारी हो कि, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण – बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

=======================

वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है

25 मई 2024,गिरिडीह/धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,आइए मतदान करें

=======================

 इस बार दिन भर मतदान, सुबह 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक होगा मतदान

Post a Comment

0 Comments