मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- तेनुघाट जेल से संसीमन होने के प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में झारखंड आंदोलन कारियों से तेनुघाट उपकारा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार ठाकुर पर तीन हजार रूपए मांगने का आरोप आंदोलनकारी एवं सीपीआई नेता इफ़्तेखार महमूद ने लगाया ।
श्री महमूद ने जेल अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर एवं अनुमंडल पदाधिकारी के अनुपस्थिति में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार को शिकायत पत्र दिया ।
उन्होंने बताया कि कुछ आंदोलनकरियों को जिन्हें संसीमित होने का प्रमाण पत्र दिया गया है, बातचीत कर बताया कि प्रमाण पत्र के लिए करीब 3,000 देना पड़ा है । यह राशि कंप्यूटर आपरेटर विजय कुमार ठाकुर को देने पर प्रमाण पत्र प्राप्त होता है । इस बात से सच्चाई प्रतीत होती है की लगभग दो माह से अधिक के समय बीत जाने के उपरांत भी दिए गए आवेदनों पर जेल प्रशासन के द्वारा कोई विचार विमर्श नही हुआ और ना ही किन्हीं को संसीमित होने का प्रमाण पत्र दिया गया ।
पेटरवार थाना कांड संख्या 39/83 तथा बोकारो थर्मल थाना कांड संख्या 53/83 में दिनांक 14 मई 1983 से जेल में सांसिमन होने का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना है, जिसके आधार पर झारखंड आंदोलन करियों को चिन्हित किया जा सकेगा । झारखंड अलग करने के लिए जेल भरो अभियान के तहत जेल भेजा गया था । झारखंड अलग को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी गई थी । उसके उपरांत झारखंड आंदोलनकारी को सम्मानित एवं पेंशन निर्गत करने का आश्वासन झारखंड सरकार के द्वारा दिया गया है ।
इस बारे में विजय कुमार ठाकुर ने सभी आरोपो को बे बुनियाद और झूठा बताया है, कहा मैं एक कंप्यूटर ऑपरेटर हूं हमे किसी को प्रमाण पत्र देने का कोई शक्ति नही है ।
जेल अधीक्षक अरुणाभ ने बताया कि श्री इफ्तेखार महमूद के द्वारा जेल में आर टी आई एक्ट के तहत झारखंड आंदोलनकारी के जेल में रहने की जानकारी जेल प्रशाशन से मांगी गई थी । मगर जेल प्रशाशन के द्वारा उन्हें उन्हें बताया कि तृतीय पार्टी को इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती है । साथ इस बारे में उच्च अधिकारी से भी जानकारी ली जा रही है कि इस बारे में जानकारी दी जा सकती है या नहीं । आगे बताया कि झारखंड आंदोलनकारी को पूर्व में भी जानकारी जेल प्रशाशन द्वारा दी जा चुकी है । वहीं कंप्यूटर आपरेटर के बारे जो शिकायत मिली है वह पहले कभी नहीं मिली है मगर इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।
कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा की शिकायत तो आई है, इसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को अग्रतर कारवाई के लिए अग्रसारित कर दी जाएगी ।
अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा सूचना मिली है जांच करवा कर आगे की करवाई की जाएगी ।
इस मौके महासचिव पंचानन महतो, महेश रजवार, राधेश्याम राम, जय लाल महतो, दीनू रजवार, नकुल महतो, चमन महतो, सुरेश प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे ।
0 Comments