Translate

प्रमंडलीय आयुक्त अधिकारियों के साथ तारापुर पहुंचे,,प्रथम चरण के चुनाव कार्यो की तैयारी का लिया जायजा,,

प्रमंडलीय आयुक्त अधिकारियों के साथ तारापुर पहुंचे,,
प्रथम चरण के चुनाव कार्यो की तैयारी का लिया जायजा,,

सज्जन कुमार गर्ग 
मुंगेर। जमुई संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना हैं, संसदीय क्षेत्र के मुंगेर जिला क्षेत्र के एकमात्र तारापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यो की तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी
अवनीश कुमार सिंह ने अधिकारियों एवं चुनाव कार्य से संबंध विभिन्न कोषांग के प्रभारी साथ समीक्षा बैठक की, प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों  के साथ.आर एस कॉलेज मे बनाए गए स्ट्रांग रूम, प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय के डिस्पैच सेंटर आदि का भी जायजा लिया,उन्होनें कहा कि आज से ईवीएम कमिश्निंग का कार्य प्रारंभ किया गया है। आयुक्त ने सभी तैयारी की समीक्षा किया है। जहां पार्टी का मिलान होगा उसे स्थल को भी देखा गया। अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तारापुर के साथ विस्तृत समीक्षा की गई है । सभी बिंदुओं पर तैयारी ठीक चल रही है समय के साथ जो आगे कार्य किया जाना है, उनके लिए सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर पूरे मुंगेर जिला में चार केस दर्ज किए गए हैं। जिनमें दो तारापुर विधानसभा के ,शेष दो मुंगेर एवं जमालपुर विधानसभा से संबंधित है।
 बैठक में डीडीसी अजीत कुमार सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ,उप निदेशक दिलीप देव,प्रशिक्षु डीएसपी रागिनी कुमारी अंचल पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिव्या बीडीओ संजय कुमार सीओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments