लोकसभा चुनाव 2024 महिला सम्पर्क अभियान गिरिडीह लोकसभा भाजपा की अहम बैठक संपन्न।
गिरिडीह --- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा लोकसभा स्तरीय बैठक आर.डी. सभागार गांधी चौक गिरिडीह आयोजन किया गया । जिसमे गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा से गिरिडीह बाघमारा, गोमिया, बेरमो, टुंडी, डुमरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा महिला मोर्चा के चुनाव प्रबंधन समिति के विधानसभा संयोजक, सह संयोजक, मंडल अध्यक्ष एव चुनाव प्रबंधन समिति प्रभारी उपस्थित रही । जिसकी अध्यक्षता महिला मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष संगीता सेठ की । जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, संगीता सेठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस कार्यक्रम की शुरुवात वंदे मातरम गीत एव महापुरुषों पर पुष्पांजलि के साथ भारत माता की जय वंदे मातरम की नारे के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, विशिष्ठ अतिथि के रूप प्रदेश महामंत्री सीमा सिंह, जिला अध्यक्ष महादेव दुवे की गरिमामई उपस्थिति के साथ साथ । गिरिडीह प्रभारी बबिता झा, तीन लोकसभा महिला मोर्चा की कलस्टर प्रभारी प्रो विनीता कुमारी, लोकसभा महिला संजोजक संजू देवी की उपस्थिति रही । मंच का संचालन सह संयोजिका शिल्पा ने किया ।इस कार्यक्रम में गिरिडीह लोकसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, संयोजक, सहसंयोजक के साथ सोनिया कौशिक, पिंकी सिंह, गुड़िया देवी, नीतू शोला, किरण पाण्डे, उषा पटवा, कंचन चौरसिया, शोभा देवी, आरती देवी सहित कई महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही ।
0 Comments