Translate

बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी बैठक में उपस्थित हुए । आगे उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह अपराध समीक्षा बैठक की जाती है । जिसमे सभी पेंडिंग मुकदमों की समीक्षा कि गई और शीघ्र लंबित मामलों निष्पादन करने के लिए पुलिस निरीक्षक एवं थाना एवं ओपी प्रभारी निर्देश दिए गया । साथ ही वारंटी और अन्य मुकदमों पर भी चर्चा की गई । आगे तत्काल आनेवाले ईद पर्व और रामनवमी को लेकर क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने को लेकर सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक को सख्त निर्देश दिया गया । इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी सभी प्रभारी को कई दिशा निर्देश दिए गए । क्षेत्र में आदर्श अचार संहिता लागू हो इसको ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था पर चर्चा की गई ।

Post a Comment

0 Comments