Translate

आगामी त्यौहार ईद और रामनवमी के मददे नजर गिरिडीह नगर निगम द्वारा बुधवार को टावर चौक से लेकर पचंबा तक अति आधुनिक मशीनों द्वारा साफ सफाई का काम और जल छिड़काव किया गया।

आगामी त्यौहार ईद और रामनवमी के मददे नजर गिरिडीह नगर निगम द्वारा बुधवार को टावर चौक से लेकर पचंबा तक अति आधुनिक मशीनों द्वारा साफ सफाई का काम और जल छिड़काव किया गया। 

गिरिडीह ----- आगामी त्यौहार ईद रामनवमी के मददे नजर प्रशासक गिरिडीह नगर निगम के दिशा निर्देशानुसार विशेष साफ सफाई अभियान के तहत मैकेनाइज्ड सैनिटेशन, गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्गो की सफाई विगत कई दिनों से की जा रही है । इसी के क्रम में आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को पूर्वाहन 4:30 बजे से 7:30 तक टावर चौक से पचम्बा तक मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन के द्वारा स्वीपिंग का कार्य मुख्य मार्ग पर किया गया । साथ ही वॉटर स्प्रिंकलर के माध्यम से उपरोक्त मार्ग पर जल का छिड़काव भी किया गया ।

Post a Comment

0 Comments