मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- तेनुघाट अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में ईद और रामनवमी को लेकर एक बैठक की गई । बैठक में दोनों ने यह जानकारी ली कहां-कहां पर किसी भी तरह का कोई विधि व्यवस्था की समस्या है, जहां पर पहले भी किसी किसी भी प्रकार का विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुआ है । उसके बाद दोनों ने यह दिशा निर्देश दिया कि सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा । अति शीघ्र सभी जगह पर कैमरा लगाया जाए और कड़ी निगरानी रखा जाए ताकि कहीं भी किसी भी तरह का समस्या हो तो तुरंत उसका समाधान हो सके । साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए । उसके बाद सभी जगह पर थाना प्रभारी एवं मजिस्ट्रेट की नियुक्त किया गया। साथ ही नियुक्त मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी को विधि व्यवस्था पर नजर रखने को कहा गया है । बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार, गोमिया पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, अजीत कुमार सहित अनुमंडल के सभी वीडियो, सीओ एवं थाना प्रभारी मौजूद थे ।
0 Comments