कोडरमा लोकसभा से इंडी के उम्मीदवार माले नेता विनोद कुमार सिंह गिरिडीह जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तथा चुनाव में सहयोग की अपील की।
गिरिडीह ---- कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव में इंडी के उम्मीदवार माले नेता तथा विधायक विनोद कुमार सिंह बुधवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार गिरिडीह जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तथा कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनाव में उनसे सहयोग की अपील की । इस मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने उपस्थित तमाम नेताओं को कार्यकर्ताओं को संबोधन भी किया । वही मौके पर मौजूद कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने भी सभा को संबोधित किया और कोडरमा के इंडी प्रत्याशी को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गठबंधन धर्म का पालन करते हुए पूरा सहयोग करेगी । इससे पूर्व माले नेता विनोद कुमार सिंह के कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया । इस महत्वपूर्ण मीटिंग के बाद विधायक विनोद सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा कोडरमा के पूर्व सांसद के तिलकधारी प्रसाद सिंह के आवास पर भी पहुंचे तथा उनका आशीर्वाद लिया । आज संपन्न हुई इस महत्वपूर्ण मीटिंग में कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष महमूद खान उर्फ लड्डू खान, उपेंद्र सिंह, मदन विश्वकर्मा, परेश मित्रास, प्रोफेसर मंजूर अंसारी, नरेश वर्मा, अशोक विश्वकर्मा, माले नेता राजेश यादव, राजेश सिंहा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेतागण और माले के नेता तथा कार्यकर्ता गण मौजूद थे ।
0 Comments