Translate

रेल मार्ग से जारी है शराब तस्करी का कारोबार,,हावड़ा जमालपुर सूपर एक्सप्रेस ट्रेन से रेल पुलिस ने बरामद की 42 बोतल शराब,,

रेल मार्ग से जारी है शराब तस्करी का कारोबार,,
हावड़ा जमालपुर सूपर एक्सप्रेस ट्रेन से रेल पुलिस ने बरामद की 42 बोतल शराब,,



सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।मालदा रेल मंडल क्षेत्र में
रेल मार्ग से जारी है शराब तस्करी का कारोबार वही रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस जिला जमालपुर मुख्यालय के विभिन्न रेलवे-स्टेशन पर रेल पुलिस द्वार लगातार शराब की  बरामदगी भी की जा रही हैं,इसी क्रम मे बुधवार की सुबह भागलपुर रेल थाना पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान प्लेटफार्म पर खड़ी हावड़ा जमालपुर सूपर एक्सप्रेस ट्रेन से180 ml का 37 बोतल रॉयल, झारखंड  ब्रांड,180 ml का 07 बोतल शक्तिमान मशालेदार देशी शराब एवं एक लीटर वाले प्लास्टिक के पानी वाला बोतल में 15 बोतल चुलाई  देशी शराब बरामद किया गया। बताया गया कि शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments