Translate

मतदाताओं में मतदान हेतु जागरूकता फैलाने ,डिजिटल स्क्रीन लांचिंग का किया शुभारंभ,,

मतदाताओं में मतदान हेतु जागरूकता फैलाने ,डिजिटल स्क्रीन  लांचिंग का किया शुभारंभ,,
मतदान प्रतिशत बढ़ाना मकसद,,
अवनीश कुमार सिंह

सज्जन कुमार गर्ग 
मुंगेर। लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदाताओं में मतदान हेतु जागरूकता फैलाने आदि कार्यक्रमों का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार स्वीप गतिविधि के तहत कराया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में मंगलवार को स्वीप गतिविधि के तहत समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा केआईओएसके  इस अवसर पर स्वीप आईकाॅन श्रीजा सेन गुप्ता, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं में मतदान की महत्ता तथा मतदान करने के लिए स्वीप गतिविधि के तहत जिले भर में लगातार विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विगत लोक सभा निर्वाचन में जिन जिन क्षेत्रों अथवा बूथों पर कम मतदान हुए थे, वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण कर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आज इसी के तहत केआईओएसके डिजिटल स्क्रीन की लांचिंग की गयी है, जिसके माध्यम से आमजन अथवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। रेलवे, बैंकों आदि ऐसे स्थलों पर जहां लोगों का आवागमन अधिक से अधिक होता है,उन स्थलों को चिन्हित कर कम से कम दस स्थानों पर केआईओएसके डिजिटल स्क्रीन लगाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस स्क्रीन के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न बिंदूओं की जानकारी दी गयी है, जिसके माध्यम से आमजन को मतदान से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त होगी और उसके आधार पर मतदान के प्रतिशत की भी बढ़ने की संभावना बनेगी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिस तरह से जागरूकता कार्यक्रम अथवा अन्य प्रयास किए जा रहे हैं,कहा कि इस बार के लोक सभा आम निर्वाचन में निश्चित तौर पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments