मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ----- बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट थाना अंतर्गत तेनुघाट शिविर संख्या 2 डैम के किनारे झाड़ी मे एक अज्ञात महिला का शव मिला । सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तभी वहां पर शव से बदबू आने से लोगो का ध्यान गया । तब झाड़ी के किनारे शव मिला । जिसकी सूचना तेनुघाट थाना को दिया गया । वही तेनुघाट थाना प्रभारी अजीत कुमार के साथ मनीष कुमार, मनोज तिर्की सहित दल बल के साथ घटना स्थल पहुँच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर छानबीन मे जुट गए । वहीं शव को देखने से प्रतीत होता है की हत्या कर झाड़ियों मे फेक दिया गया है । शव के किनारे बोरा भी था । शव पहचान में नही आ रहा है । जो महिला का शव मिला है उसकी भी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष प्रतीत होती है ।
गोमिया पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह ने बताया की जल्द ही शव की पहचान कर मामले का उद्वेभेदन किया जाएगा । थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । मौके पर तेनुघाट मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, राजेश यादव, सरहचिया पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सुजय आनंद, उदय सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे ।
0 Comments