दो दिवसीय मां मथुरासिनी पूजनोत्सव कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
गिरिडीह --- दो दिवसीय माँ मथुरासिनी पूजनोत्सव को लेकर के आज पहले दिन यानि सोमवार को विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी । यह शोभा यात्रा माहुरी छात्रावास सह माँ मथुरासिनी मंदिर परिसर से निकल कर सारे नगर भ्रमण कर वापस माहुरी छात्रावास परिसर मे वापस आयी । विदित हो की सन 1997 से लगातार माहुरी वैश्य मंडल, गिरीडीह के तत्वाधान मे प्रत्येक वर्ष पुजा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है ।इसी कडी मे सोमवार को विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी । शहर के टावर चोक, काली बाडी चोक, बडा चोक आदि जगहो से हो कर गाजे बाजे के साथ गुजरी । वंहीकल दिनांक 2 अप्रैल 2024 मंगलवार को सुबह 6 बजे माँ मथुरासिनी मंदिर मे मईया का विधिवत रूप पूजन किया जाएगा । तत्पश्चात प्रसाद का वितरण एवं संध्या 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और साथ ही भण्डारा का भी आयोजन किया जायेगा ।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मे संरक्षक सुजय राज भदानी, अध्यक्ष गोपाल दास भदानी, सचिव अरूण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार तरवे, संयोजक राज कुमार चरणपहाडी, अशोक वैश्यखियार, प्रमोद वैश्यखियार, दिनेश गुप्ता अधिवक्ता, विकास गुप्ता, जगत मोहन गुप्ता, नवीन गुप्ता, हबलु गुप्ता, भोजन प्रभारी अनुपम गुप्ता , गिरीडीह महिला समिति की अध्यक्षा राखी टारको एवं उनकी सहयोगी सदस्यगण एवं केन्द्रीय नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत तरवे, नवयुवक समिति के आकाश सुमन एवं उनकी पूरी टीम एवं छात्रावास के विद्यार्थियो एवं समाज के सभी लोगो का सहयोग भरपूर रहा ।
0 Comments