Translate

जैन समाज गिरिडीह द्वारा परम पूज्य तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती को लेकर शहर में आकर्षक और भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

 जैन समाज गिरिडीह द्वारा परम पूज्य तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती को लेकर शहर में आकर्षक और भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। 

गिरिडीह ---- जैन समाज गिरिडीह द्वारा परम पूज्य तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती को लेकर शहर में आकर्षक और भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । गांधी चौक समीप स्थित भगवान महावीर के मंदिर से निकली यह शोभायात्रा बड़ा चौक, नगर थाना, गद्दी मोहल्ला, कालीबाड़ी, मकतपुर, कचहरी, चौक टावर चौक होते हुए पुन वापस भगवान महावीर मंदिर पहुंची । इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला और पुरुष श्रद्धालु गण मौजूद थे।

वहीं शोभा यात्रा को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा श्रद्धालुओं द्वारा महावीर स्वामी को पालकी में बिठाकर श्रद्धालुओं ने अपने कंधे पर उठाकर नगर भ्रमण किया । इस मौके पर जगह-जगह समाज के श्रद्धालुओं द्वारा पालकी में विराजमान भगवान महावीर स्वामी की परंपरागत और विधिवत रूप से पूजा अर्चना की तधा मौके पर शहर के विभिन्न चौक चौराहो में जैन समाज के अलावा मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ के लिए शीतल पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी तथा उन पर निरंतर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाता रहा । मौके पर पूरे रास्ते भर महिला श्रद्धालुओं द्वारा भजन किया जा रहा था तथा भगवान महावीर स्वामी के नाम का उद्घोष किया जा रहा था । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिडीह जैन समाज के रमेश जैन, महेश जैन, मनोज जैन, अजय जैन, अशोक पांडया, लोकेश सेठी, विनोद सेठी, शंभू सरावगी समेत समाज के कई गण्य मान्य का सराहनीय सहयोग रहा ।

Post a Comment

0 Comments