संजय सिंह को मिली जमानत, लोकतंत्र की हुई जीत : आप
गिरिडीह ---- सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मंगलवार को जमानत दे दी । आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया । उन्होंने कहा कि सत्य की जीत तय है । देर सबेर आम आदमी पार्टी के सभी नेता रिहा होंगे । आज तक चारों नेता के घर से एक रुपैया बरामद नहीं हुआ । कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन से उपजी हुई पार्टी है । लेकिन देश में अभी तानाशाही चलाने वाली सरकार चल रही है । केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है । इतिहास में पहली बार विपक्ष के मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है । उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी के माध्यम से विपक्ष को जेल में डालकर चुनाव जीतने का उनका सपना सपना ही रह जाएगा । देश की जनता संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए सड़क पर उतर चुकी है । इसकी झलक दिल्ली के रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाओ महारैली में दिख चुका है ।
0 Comments